School of Languages and Literature
The
School of Languages and Literature
comprises the following Departments.
भाषा एवं साहित्य विद्यापीठ
विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्थापित भाषा एवं साहित्य विद्यापीठ शिक्षा एवं समाज के क्षेत्र में महत्तर उद्देश्यों की पूर्ति करता है। इसके अधीन निम्नलिखित विभागों का संचालन प्रस्तावित है- अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू एवं अन्य विदेशी भाषाएँ। विद्यापीठ का लक्ष्य भाषा एवं साहित्य के शिक्षण के माध्यम से अध्येताओं में ज्ञान एवं संवेदना का विकास एवं विस्तार करना है। उच्चतर शिक्षा को केंद्र में रखते हुए विद्यापीठ की संकल्पना का यह प्रधान ध्येय है कि भाषाओं के शिक्षण में अंतर-अनुशासनिक शिक्षण को महत्व दिया जाय एवं उनकी प्रकृति को समावेशी बनाया जाय। विद्यापीठ विभिन्न भाषाओं के साहित्य के बीच तुलनात्मक शिक्षण एवं शोध को बढ़ावा देता है। इनके साथ ही साथ विद्यापीठ भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में उच्चस्तरीय शोध को अवधारित, विकसित एवं परिमार्जित करता है। भाषा एवं साहित्य विद्यापीठ परम्परागत अनुसंधान से भिन्न समाज एवं संस्कृति के अप्रकाशित, अनछुए पहलुओं पर अनुसन्धान कार्य को भी प्रोत्साहित करता है। वर्तमान में विद्यापीठ के अंतर्गत हिंदी विभाग का संचालन हो रहा है। शीघ्र ही अन्य विभागों को स्थापित किये जाने की भी सम्भावना है।